अमर अग्रवाल होंगे चुनाव प्रभारी , भूपेन्द्र सवन्नी को सहप्रभारी ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 27.08.2020
रायपुर – मरवाही चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व दिग्गज नेता और मंत्री रहे अमर अग्रवाल को प्रभारी बनाया है इनके साथ भूपेन्द्र सवन्नी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है । मरवाही मे आने वाले समय में उपचुनाव होने हैं जिसके लिए सभी तीन दिग्गज पार्टी अपनी अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई है ।
कांग्रेस पहले से ही मरवाही सीट पर कब्जे को लेकर तैयारी कर रही है तो वहीं भाजपा ने अब अमर अग्रवाल को यहां की जिम्मेदारी दे दी है ।
जबकि जनता कांग्रेस इसे अपनी सुरक्षित सीट मानकर तैयारी कर रही है । आने वाले समय में मरवाही में चुनावी घमासान मचने वाला है इंतजार है चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव तिथी का जिसके बाद सभी पार्टी और उसके कार्यकर्ता खुलकर मैदान में आ जाएंगे ।