एक कोटा , एक लिटिया और तीन लखोदना से ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 27.08.2020
करगीरोड कोटा – कोटा में आज कोरोना के पांच पाजिटिव केस सामने आए हैं । अंदरूनी सूत्रों से जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके अनुसार इन पांच में से एक केस कोटा फिरंगीपारा से , एक केस लिटिया से और तीन केस लखोदना पंचायत से निकले हैं । कल भी कोटा से दो केस पाजिटिव सामने आए थे ।
स्वास्थ्य विभाग अभी इन पांचों केस की हिस्ट्री चेक कर रही है । लखोदना से निकले तीनों केस एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो बाहर से आए थे ।