फौजी ढाबे के पास बैल को बनाया शिकार ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 01.11.2021
करगीरोड कोटा – कोटा के आस पास पिछले कुछ दिन से अपना क्षेत्र बना चुके तेंदुवे ने चार दिन की शांति के बाद कल रात फिर से रोड किनारे खेत में एक बैल का शिकार कर लिया । हमले में बैल की मौत हो चुकी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा बेलगहना रोड मे फौजी ढाबे के पास कल रात के समय तेंदुवे ने एक बड़े बैल का शिकार कर लिया । शिकार के बाद तेंदुवे ने बैल को खाया नहीं है और इससे उम्मीद है कि तेंदुवा अपने शिकार के आस पास ही कहीं होगा और मौका देखकर उसे खाने जरूर आएगा । जानकारी ये भी प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों ने तेंदुवे के साथ दो बच्चे भी देखने का दावा किया है ।
फौजी ढाबा में कार्यरत एक कर्मचारी का कहना है कि बैल वहीं रहता था तथा पास के ही गांव का है कल ही वो बाहर निकला था और तेंदुवे ने उसका शिकार कर लिया । बैल के मुंह के पास का एक हिस्सा गायब है तथा आस पास संघर्ष के भी निशान बताए जा रहे हैं ।
बहरहाल अभी तक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं ।