कुल 10 पाजिटिव केस मिले ।
दबंग न्यूज लाईव
दिनांक 02.09.2020
सुमन पाण्डेय की खबर
बेलगहना–आज कोटा क्षेत्र में कुल 10 कोरोना पाजिटिव केश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है । स्वास्थ्य विभाग की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार आज रतनपुर से कुल 5 पाजिटिव केस, आमामुड़ा से 3 पाजिटिव केस, सक्तिबहरा से एक पाजिटिव केस और करहीकछार से 1 पाजिटिव केस कुल मिलाकर क्षेत्र से 10 कोरोना के मरीज एक ही दिन में मिले है। यह क्षेत्र में एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है । अब समय आ गया है कि हम सभी को इस महामारी को बेहद गंभीरता से लेने की आवश्यकता है ।