Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
बेलगहना में कोरोना ने मारा चौका
बेलगहना में आज चार कोराना संक्रमित मिले
दबंग न्यूज़ लाइव
बुधवार 23.09.2020
बेलगहना।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में आज हुए रैपिड कोरोना टेस्ट में 4 पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की गई है।मिली जानकारी के अनुसार मिले 4 पॉजिटिव केस बेलगहना के एक ही परिवार से है। जिनमे पति पत्नी और उनके 2 वयस्क बच्चे शामिल है। लॉकडाउन के पहले दिन नगर में सूना पसरा रहा लोग अपने घरों में ही रहे दुकानें पूरी तरह बंद रहे पुलिस की गाड़ी और सायरन कि आवाज दिन भर सुनाई देती रही ।