डा.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय का कारनामा – बीए एलएलबी के कई छात्रों की मार्कशीट रोकी बार काउंसिल के रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कत ।
कई छात्रों को तीसरे सेमेस्टर की मार्कशीट अभी तक नहीं मिली भविष्य अंधकारमय ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 17.10.2025
बिलासपुर/कोटा – प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय का तमगा धारण किए डा सी वी रमन विश्व विद्यालय में आज दीक्षंात समारोह का आयोजन हो रहा है जिसमे प्रदेश के राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री और कई मंत्री पहुंचने वाले हैं । 2018 के बाद ये दुसरा मौका है जब विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की जाएगी ।
दबंग न्यूज लाईव पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय से पास आउट हुए उन बच्चों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है जिन्होंने सालों पहले यहां से पढ़ाई पूरी कर ली लेकिन उन्हें अब तक विश्वविद्यालय ने ओरीजनल मार्कशीट नहीं दी । ऐसी स्थिति में उन बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है ।
विश्वविद्यालय से निकले बच्चों का भविष्य सुनहरा होना चाहिए लेकिन सी वी रमन से निकले बच्चों का भविष्य खुद सी वी रमन का प्रबंधन अंधकारमय कर रहा है ।
दबंग न्यूज लाईव में लगी खबर के बाद बीए एलएलबी के छात्र ने जानकारी दी कि उन्हें बीएएलएलबी किए एक साल से ज्यादा हो गया लेकिन विश्व विद्यालय ने उन्हें तीसरे सेमेस्टर की ओरीजनल मार्कशीट अभी तक नहीं दी है । ऐसे करीब दस से बारह बच्चे होगंे जिनकी मार्कशीट विश्वविद्यालय ने रोक दी है । विश्व विद्यालय ने उन्हें दस सेमेस्टर में से नौ सेमेस्टर की मार्कशीट तो दी है लेकिन कोविड के समय की तीसरे सेमेस्टर की ओरीजनल मार्कशीट की जगह प्रोविजनल मार्कशीट प्रदान की है जिसके कारण एलएलबी पूर्ण करने के बाद भी उनका रजिस्टेªशन बार काउंसिल में नहीं हो पा रहा है क्योंकि बार कांउसिल सभी सेमेस्टर की ओरजीनल मार्कशीट मांगता है । 
एक छात्र का कहना था ओरिजनल मार्कशीट नहीं मिलने से हम बार काउंसिल से अधिकृत नहीं हो पा रहे हैं इस संबंध में हम कई बार विश्व विद्यालय से मिलकर मार्कशीट देने के लिए बोल रहे हैं लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है ।
दबंग न्यूज लाईव ने इस संबध में विश्वविद्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार से जानकारी भी चाही लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया । ऐसे में सोचा जा सकता है कि जब विश्वविद्यालय एक तरफ गोल्ड मेडल बांट रहा होगा तो ऐसे छात्र छात्राओं पर क्या बीत रही होगी जिनका भविष्य मार्कशीट के कारण अटका हुआ है ।
यदि आपकी भी कोई समस्या विश्वविद्यालय को लेकर है तो दंबग न्यूज लाईव से आप संपर्क कर सकते हैं आपकी समस्या को हम प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे और कोशिश करेंगे की आपकी समस्या का हल जल्द हो सके और आप के कहने पर आपकी गोपनीयता बनाए रखने का हम वादा करते हैं ।
 
				


