करगी रोडकोरबाछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाहीरायपुरशिक्षा
Trending

दो कमरों में चल रहा है डा.सी. वी. रमन का ललीत कला का कोर्स ।

चार सेमेस्टर हो गए लेकिन किसी भी सेमेस्टर की मार्कशीट नहीं मिली छात्रों को ।

ना रजिस्ट्रेशन , ना ऑनलाईन फीस की रसीद और ना ही कोई जवाब देने को तैयार ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 03.12.2025
कोटा/बिलासपुर – डा सी वी रमन विश्वविद्यालय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । डा सी वी रमन विश्वविद्यालय में 2023-24 से एक सर्टिफिकेट कोर्स चल रहा है नाम है बीपीए यानी बेैचेलर आफ परफार्मिंग आर्ट यानी हिंदी में बोलें तो ललीत कला ।


दो कमरों में चल रहे इस विभाग में तीन साल के इस कोर्स की सालाना फीस है लगभग चौदह से पंद्रह हजार रूपए। जानकारी के मुताबिक इस कोर्स के चार सेमेस्टर हो चुके हैं लेकिन किसी भी छात्र को इसके एक भी सेमेस्टर की मार्कशीट विश्वविद्यालय ने नहीं दी है और यहां तक कि किसी छात्र का रजिस्टेªशन भी अभी तक नहीं हुआ है ।


अंदरूनी सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है वो चौंकाने वाली है । जानकारी के मुताबिक इस कोर्स में लगभग पंद्रह बीस छात्रों का एडमिशन है जिन छात्रों ने इस कोर्स में एडमिशन लिया है उनका विधिवत रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है , यहां तक कि छात्रों को रोल नम्बर भी टेम्पररी दे दिए गए हैं । और तो और इनके फीस की रसीद भी मैन्यूल ही काटी गई है जबकि विश्वविद्यालय के द्वारा बाकी विभागों के फीस रसीद आनलाईन काटे जाते हैं।

यदि ये जानकारी सहीं है तो फिर सरकार को और उच्च शिक्षा विभाग को इस दिशा में जांच करनी चाहिए और विश्वविद्यालय प्रबंधन से इस बारे में जानकारी लेनी चाहिए जिससे छात्रों का भविष्य खराब ना हो ।

वैसे ये पहला मामला नहीं है जब विश्व विद्यालय प्रबंधन के मार्कशीट ना देने की जानकारी सामने आई हो इसके पहले भी कई बार कई विषयों के छात्रों को कई कई साल तक मार्कशीट ना देने की शिकायत सामने आई है ।

इस संबंध में डा सी वी रमन विश्व विद्यालय से जानकारी चाही गई लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इसका जवाब देना सहीं नहीं समझा जिससे समझा जा सकता है कि विश्वविद्याल प्रंबंधन को अपने छात्रों के भविष्य की कितनी चिंता है ।

Related Articles

Back to top button