डॉ सी.वी.रमन विश्वविद्यालय एक पीएचडी होल्डर को दीक्षांत समारोह में बुलाना भूला या वजह कुछ और ।
आज होने वाला है दीक्षांत समारोह ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 17.10.2025
बिलासपुर/कोटा – जिले के कोटा में स्थिति उच्च शिक्षा के एक बड़े केन्द्र डा.सी.वी.रामन विश्वविद्यालय में आज सात साल बाद दूसरा दीक्षांत समारोह होने वाला है । जिसमें महामहीम राज्यपाल ,सूबे के मुख्यमंत्री और कई मंत्रीयों की गरीमामयी उपस्थिति में विश्वविद्यालय के टापर स्टूडेंट लोगों के साथ ही इस दौर में जितने भी लोगों ने पीएचडी की उपाधी प्राप्त की है उन्हें महामहीम राज्यपाल के हाथों से गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की जानी है ।
इस कार्यक्रम के लिए लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है और आंगतुकों का इंतजार हो रहा है । इन सात सालों में जिस छात्र ने भी अपनी मेहनत और लगन के साथ ये मुकाम हासिल किया है उसके लिए ये गौरव और गर्व का क्षण होगा जिसे वो किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहेगा ।
लेकिन इस बीच अंदरूनी सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस समारोह के लिए 2021 के एक पीएचडी होल्डर कोे ना तो इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है और ना ही उन्हें किसी प्रकार की जानकारी दी है । इस घटना क्रम से दुखी उस पीएचडी होल्डर ने दबंग न्यूज लाईव का अपनी पीएचडी नोटिफिकेशन की कॉपी भेजी है ।
उक्त पीएचडी होल्डर का कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा मुझे ना तो इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई है और ना ही सूचना मुझे कल ही पता चला कि विश्वविद्यालय में दीक्षंात समारोह होने वाला है ।
सवाल ये है कि यदि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में इस प्रकार की अनदेखी करेगा तो फिर यहां के छात्र छात्राओं पर क्या बीतेगी । दीक्षांत समारोह के पहले ही इस तरह की घटना का सामने आना अपने आप में विश्वविद्यालय की छवी को धूमिल करता है ।
 
				


