भारत

जनपद सभापति की सक्रियता से मुख्यमंत्री सड़क योजना से जुडेंगे कई गांव ।

दबंग न्यूज लाईव
15 जून 2024 शनिवार

करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत की सभापति श्रीमती अश्विनी टोडर की सक्रियता से कोटा जनपद के कई गांव एक दुसरे से जुड़ जाएंगे । जनपद सभापति अश्विनी टोडर ने अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुरदूर से मौहाकापा बांकीघाट , ग्राम पंचायत रानीसागर से पीपरतराई और रानीसागर से अमने को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने तथा आने वाले अनुपूरक बजट में इन्हें शामिल करने को लेकर प्रदेश के वित मंत्री ओ पी चौधरी से मुलाकात कर अपने जनपद की मूलभूत मांग को सामने रखा है ।


जनपद सभापति अश्विनी टोडर ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र मे खुरदूर से मौहाकापा बाकीघाट ,रानीसागर से पीपरतराई और रानीसागर से अमने पहुंच मार्ग को मुख्यमंत्री सड़क योजना में शामिल करने और इसके लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान करने की मांग प्रदेश के वित मंत्री से की है जिसके लिए मैने उन्हें विधिवत दस्तावेज उपलब्ध करवाएं हैं माननीय वित मंत्री ने उन्हें इस बजट सत्र में इसे शामिल करने का भरोषा दिलाया है । उक्त तीनों पहुंच मार्ग के बन जाने से यहां की जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी ।


श्रीमती टोडर ने आगे बताया कि वर्ष 2022 एवं 2023 मे द्वितीय अनुपुरक बजट में इन कार्यों को शामिल करने की स्वीकृति पत्र जारी किया गया था जिसे माननीय मंत्री के समक्ष रखते हुए इन कार्यो को 2024-24 के अनुपूरक बजट में प्रावधान करने का निवेदन किया गया है ।

Related Articles

Back to top button