कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा
Trending

अब 26 से खुलेंगे प्रदेश के स्कूल , गरमी को देखते हुए राज्य शासन ने जारी किया आदेश ।

प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 25 जून तक छुट्टी बढ़ी ।

दबंग न्यूज लाईव
16 जून 2024

रायपुर – पिछले आदेश के अनुसार प्रदेश में 18 जून से स्कूल खुलने वाले थे लेकिन प्रदेश में गरमी और हीट वेव को देखते हुए सरकार ने अब 26 जून से स्कूल खोलने की घोषणा की है मतलब अब स्कूलों में 25 जून तक बच्चों की छुट्टी रहेगी ।

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे।

श्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि, बड़ी संख्या में अभिभावकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button