छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वालों के बीच पहुंची भावना बोहरा ।

मुआवजे की राशि के साथ ही दिलाया भरोषा और विश्वास ।

दबंग न्यूज लाईव
14 जून 2024 शुक्रवार

कुमार सिंह मथेल

कुकदुर/पंडरिया – आप भले सफलता के शिखर पर पहुंच जाएं लेकिन आपका काम आपके जमीन से जुड़े होने की पहचान करा ही देता है । पंडरिया विधायक भावना बोहरा आज उन परिवारों के बच्चों और महिलाओं के बीच पहुंची जिन्होंने पिछले बीस मई को एक सड़क हादसे में अपने परिजनों को खो दिया था ।


पंडरिया विधायक ने आज उन सभी बैगा परिवार के परिजनों से मुलाकात की और शासन द्वारा दिए गए पांच पांच लाख के मुआवजे का चेक उन्हें प्रदान किया ।


इस दौरान उन्होंने मृतकोें के परिवार के 24 बच्चों को गोद लेने के साथ ही उनकी शिक्षा और रोजगार का जिम्मा भी लिया । विधायक का ये काम काबिले तारीफ है मुआवजे की राशि कुछ सालों में खतम हो जाएगी लेकिन बच्चों के भविष्य को सुधारने और गढ़ने का जिम्मा जो लिया गया है वो बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव जरूर रखेगा ।


विदित हो कि बिते 20 मई को कुकदुर क्षेत्र के एक ही गांव के उन्नीस बैगा जनजाति के लोगों की मौत तेदुपत्ता तोड़कर आते समय पिकअप पलटने से हो गई थी ।

Related Articles

Back to top button