छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

टीका लगने के बाद तीन की मौत नौ गंभीर ,,गांव वालों ने लगाए विभाग पर गंभीर आरोप ।

विभाग ने कहा हीट स्ट्रोक से हुई मौत ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 13.06.2024

कोटा/करगीखुर्द – करगीखुर्द में शासन के आदेश के बाद पशुओं में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत गांव के लोरिकराम यादव के यहां भी बारह बकरियों का टीकाकरण किया गया जिसके बाद लोरिकराम की तीन बकरियों की मौत होने के साथ् बाकी नौ बकरियों की हालत गंभीर हो गई । जानकारी के बाद वेटनरी चलित एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने नौ बकरियों का ईलाज किया जिसके बाद उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार करगीखुर्द में रहने वाले लोरिक राम यादव की बारह बकरियों को टीका लगाया गया था जिसके बाद इनकी हालत खराब हो गई थी जिसके बाद सुबह दो बकरियों की मौत और शाम तक एक और बकरी की मौत हो गई । इसके बाद गांव के लोगों ने पशु औषधालय के डाक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए गलत टीकाकरण करने की बात कही है I


गांव वालों का कहना है कि बकरियों के मरने के बाद यहां पदस्थ डाक्टर ने उन्हें फिकवा दिया तथा मामले को दबाने का प्रयास किया बाद में हल्ला होने के कारण उसका पोस्टमार्टम किया जबकि यहां पदस्थ डाक्टर शाक्या को पीएम करने का अधिकार नहीं है ।


इस बारे में क्षेत्र के वेटनरी डाक्टर राजकुमार कुर्रे से बात की गई तो उनका कहना था -“करगी में बकरियों की मौत की सूचना मिली थी जांच और पोस्टर्माटम के बाद पता चला कि बकरियों की मौत टीके से नहीं हुई है ,गर्मी की वजह से इनकी मौत हीट स्ट्रोक से होने की बात सामने आई है यदि टीके से मौत होती तो और भी ऐसे मामले सामने आते । पुरे मामले में मुआवजा प्रकरण बनाकर उच्च अधिकारियांे को सौंप दिया गया है ।”

 

Related Articles

Back to top button