छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

पंडरिया विकासखंड के सुदुर जंगल में मिली अज्ञात महिला का शव ।

शव किसका अभी तक पता नहीं , कुकदुर पुलिस लगी मामला सुलझाने में ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 11.06.2024

पंडरिया /कुकदुर -कुकदुर थाना क्षेत्र के बिराईनबाह गांव के तालाब के किनारे रोड एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है । कुकदुर पुलिस जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी कार्यवाही शुरू कर चुकी है लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी समस्या फिलहाल शव के पहचान का है क्योंकि शव के पहचान के बाद ही आगे की जांच आगे बढ़ सकेगी ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिराइनबाह के चितवा तालाब के पास एक 28 से 30 साल की अज्ञात महिला का शव मिला है जिसका रंग सांवला उंचाई लगभग पांच फीट है जिसने फिरोजी रंग का घाघरा चोली पहना हुआ है । दोनो हाथ में पीला गुलाबी रंग की चूड़ी व दोनो पैरो मे काले रंग की धागा, दोनो पैरो मे बाजारू पायल, गले मे बाजारू मंगल सूत्र, पहनी हुई है, सिर के बाल में गेटिस रबर लाल रंग का, नीले रंग क्लेचर बाल में पहनी हुई है । शव लगभग 24 घंटे पुरानी लग रही है।

कुकदुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास यदि ऊपर लिखी गई मृत महिला के सम्बन्ध मे कोई जानकारी या किसी रिश्तेदार केबारे में जानकारी है तो कृपया मोब नम्बर थाना प्रभारी कुकदुर 7987547241, कंट्रोल कबीरधाम मोब नम्बर 9479192499 पर संपर्क करके जानकारी देवें ।

Related Articles

Back to top button