छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

रात में एक साथ पिए शराब विवाद हुआ तो पति ने पटक पटक कर मार डाला पत्नीको ।

पंडरिया के कुकदुर थाना क्षेत्र की घटना ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 02 जून 2024
कुमार सिंह माठले

कुकदुर – कुकदुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदना ग्राम पंचायत में कल रात एक पति पत्नी ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया शराब के अधिक सेवन करने के बाद दोनों ने अपना आपा खो दिया और किसी बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए । वाद विवाद इतना गहराया कि पति ने पत्नी का गला दबाते हुए सिमेंट के बने चबुतरे में पटक पटक कर मार डाला ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकदुर थाना क्षेत्र के बदना में रहने वाले बिरसिंह और बुधवरिया बाई कल रात को अपने घर में बैठ कर साथ में शराब का सेवन कर रहे थे बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में आकर बिरसिंह ने अपनी पत्नी बुधवरिया बाई की जान ले ली ।


कुकदुर पुलिस को घटना की जानकारी आज सुबह हुई तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी कार्यवाही करने में जुटी हुई है । महिला के शव को पीएम कराने के लिए भेज दिया गया है जबकि पुलिस अन्य दस्तावेज तैयार कर रही है । पुलिस ने आरोपी बिरसिंह को भी हिरासत में ले लिया है ।

कुकदुर थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र ने दबंग न्यूज लाईव से बात घटना की पुष्टि करते हुए कहा – आपसी विवाद में ये घटना हुई है पुलिस अभी प्रारंभिक जांच में है जल्द ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा और विधिवत कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button