छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

सेमरहा के दुख में शामिल होने आए सीएम विष्णु देव साय ।

साथ में डिप्टी सीएम और पंडरिया विधायक भी ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 30 मई 2024

कुमार सिंह माठले

पंडरिया /कुकदुर – मई माह के आखिरी दिनों में मौसम में नवतपा की मार के चलते चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी चरम पर है ऐसे गरम माहौल में भी आज प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय कुकदुर के सेमरहा गांव पहुंचे । सेमरहा में 20 मई को एक पिकअप दुर्घटना में उन्नीस आदिवासीयों की मौत हो गई थी आज दसवें दिन गांव में दशगात्र का कार्यक्रम था ।


सीएम के साथ कार्यक्रम में शामिल होने डिप्टी सीएम विजय शर्मा ,पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ ही मोहला मानपुर के विधायक इंदिरा शाह मांडवी भी पहुंचे थे । सभी ने मृतकांे के निधन पर दुख जताते हएु श्रृ़द्वांजली अर्पित की ।


बीस मई को हुए इस दुखद दुर्घटना में एक पूरा गांव विरान हो गया कई घर से एक साथ चार से पांच अर्थी निकली अपने बेहतर जीवन के लिए मेहनत कर तेदुपत्ता तोड़कर गुजर करने वाले इन आदिवासी परिवारों को नहीं पता था कि जिंदगी ऐसे गुजरेगी कि फिर वापस नहीं मिलेगी ।

फाईल फोटो

सेमरहा में आज दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के सीएम पहुंचे । उनके पहुंचने की जानकारी के बाद प्रशासन ने अपने तरफ से सारी व्यवस्थाएं की थी । इस भयंकर गर्मी और धूप के बावजूद सेमरहा में आज लगभग दस हजार की भीड़ मौजूद थी । जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश से भी आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में सेमरहा में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए थे ।

फाईल फोटो

सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के कार्यक्रम में सभी के खाने की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से था लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी खाने को लेकर अफरा तफरी मच गई और अधिकतर लोग भूखे ही वहां से चले गए ।
कार्यक्रम में शामिल होने आए आदिवासी समाज के कई लोग खाना पानी नहीं मिलने को लेकर काफी नाराज दिखे उनका कहना था कि यदि प्रशासन व्यवस्था नहीं कर सकता था तो हमें ही बोल देते हमारा समाज सारी व्यवस्थाएं कर लेता ।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए पंडरिया एसडीएम से जब जानकारी चाही गई तो उनका कहना था – “ये समाज का अपना कार्यक्रम था प्रशासन की तरफ से खाने संबंधी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी ।”

Related Articles

Back to top button