कुकदुर के सेमरहा में आज पहुंचेगें सीएम , मिलेंगे लोगो से ।
मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया जाएगा ।
दबंग न्यूज लाईव
30 मई 2024
विकास शुक्ला/कुमार सिंह
पंडरिया – पंडरिया विकासखंड के कुकदुर थाना क्षेत्र में सेमरहा में बीस मई को दुखद हादसे में एक ही गांव और एक ही परिवार के कई लोगों की दुखद मौत हो गई थी ये सभी एक पिकअप से तेंदुपत्ता तोड़कर वापस आ रहे थे और पहाड़ों के बीच में ड्राईवर की लापरवाही से उन्नीस लोगों की मौत हो गई थी ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री आज कुकदुर के सेमरहा पहुंचेगे जहां वे गांव वालों के साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात करेंगे । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर साढ़े बारह बजे रायपुर से कार के द्वारा सड़क मार्ग से निकलेगे तथा तीन से चार बजे का समय वे कुकदुर के सेमरहा गांव के लोगों के बीच रहेंगे ।
कबीरधाम जिले की इस घटना ने पूरे देश और प्रदेश को हिलाकर रख दिया था एक ही गांव के उन्नीस आदिवासी परिवार के लोगों की मौत ने कई सवाल भी खड़े किए थे । प्रशासन ने जरूर इसके बाद माल वाहक गाड़ियों में लोगों के लाने जाने पर कड़ा रूख अख्तियार किया था लेकिन ये अपने देश में आम बात है हर हादसे के बाद कुछ दिन ऐसी कड़ाई देखने को मिलती है बाद में धीरे धीरे फिर से सब सामान्य हो जाता है और फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार होने लगता है ताकि फिर से कुछ दिन के लिए प्रशासन की चुस्ती देखी जा सके ।
सरकार ने सेमरहा में मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपए और घायलों को पचास पचास हजार रूपए मुआवजा देने की बात कही थी और आज के कार्यक्रम में इस राशि का चेक उन्हें प्रदान किया जाएगा जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है ।