बेमेतरा बारूद फैक्ट्रि में विस्फोट ,कई घायल ।
सुबह सुबह हुआ जबरदस्त विस्फोट , उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
दबंग न्यूज लाईव
25 मई 2024 शनिवार
रायपुर – बेमेतरा जिले के बोरसी गांव में स्थित बारूद फैक्ट्रि में आज सुबह जोरदार विस्फोट हो गया । पिरदा में स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड नामक बारूद फैक्ट्रि में अज्ञात कारणों से विस्फोट होने के बाद यहां कई लोगों के हताहत होने की सूचना प्राप्त हो रही है जानकारी ये भी है कि एक मजदूर की मौत इसमें हो गई है । घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य शुरू किया जा चुका है ।
विस्फोट में लगभग छह घायल मजदुरों को ईलाज के लिए रायपुर भेजा गया है जिसमें से एक की मौत होने की पुष्टि हो रही है । सूत्रों से ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि फैक्ट्रि के मलबे में और भी कई लोगों के दबे होने की जानकारी सामने आ रही है ।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस पुरे मामले में कहा कि – प्रशासन से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है ,राहत और बचाव कार्य चल रहा है । ईश्वर दया करे कम से कम नुकसान हो ।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने भी इसे दुखद मामला बताते हुए कहा कि बोरसी में हृदय विदारक घटना हुई है प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है ।