कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
कोटा बैरियर के पास स्कार्पियो और बाईक में जबरदस्त भिडंत ।
हादसे में तीन युवकों को गंभीर चोट , प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों को आई है गंभीर चोट ।

दबंग न्युज लाईव
रविवार 03.09.2023
करगीरोड कोटा – वन विभाग के कुंवारीमुड़ा बैरियर के पास बेलगहना की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो ने बाईक सवार तीन बाईक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि स्कार्पियो और बाईक की भिडंत काफी जोरदार थी और उसमें तीनों युवकों को काफी गंभीर चोट आई है ।
आज सुबह बेलगहना से कोटा की तरफ आ रही तेज रफतार स्कार्पियो नम्बर सीजी 10 बी 1205 ने बाईक नम्बर सीजी 28 एन 1225 में सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया ।
हादसा कितना गंभीर रहा होगा ये इसी बात से पता चलता है कि टक्कर के बाद स्कार्पियो के चक्के में बाईक सवार युवकों की हड्डी तक घुस गई ।जानकारी के बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंची तथा आगे की कार्यवाही मेें जुटी हुई है ।