गौरेला स्टेट बैंक के पास दिनदहाड़े युवती की चाकू मार कर हत्या ।
भरे बाजार में सिरफिरे ने युवती पर किए कई वार ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 26.06.2024
गौरेला – गौरेला के बीच भरे बाजार में स्टेट बैंक के सामने एक युवक ने एक युवती पर ताबड़तोड़ चाकू से कई हमले करके मौत के घाट उतार दिया । इस हत्याकांड के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । गौरेला के भीड़ भाड़ वाले इलाके में ये घटना आज दोपहर बारह बजे के लगभग हुई ।
हत्याकांड की यह वारदात वहां के सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है साथ ही कई लोगों ने वीडियो भी बनाया है । हैरत की बात ये है कि इतने भीड़ वाले बाजार में एक सिरफिरा इस घटने को अंजाम देता है और पूरा बाजार खड़े होकर देखते रहता है किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई ।
पुरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां झगराखाड़ की रहने वाली रंजना यादव गौरेला आई हुई थी और वह स्टेट बैंक के पास खड़ी थी तभी चेहरे में कपड़ा बांधे एक युवक युवती के पास पहुंचा और युवती से विवाद करने लगा,बाद अपने पास रखें चाकू को निकालकर युवती पर कई बार तबाड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद युवती जमीन पर गिर गई तो भी युवक चाकू से युवती पर हमला करते रहा ।
इस हमले से युवती को कुछ देर बाद मौत हो गई। वहीं युवती के साथ मौजूद प्रत्यक्षदर्शी परिजन ने बताया कि युवक लगातार उनका पीछा कर रहा था और मोबाइल मांगते हुए विवाद करने लगा और देखते ही देखते अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जिले में नाकाबंधी कर फरार आरोपी की पताशाजी में जुट गई है।
इस पूरे मामले में एसडीओपी श्याम सिदार का कहना था – मामला तात्कालिक है इसलिए इस पर ज्यादा कुछ बोला नहीं जा सकता क्यों ऐसा हादसा हुआ हम पूरी तत्परता से जांच कर रहे हैं जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा हम अपनी कार्यवाही शुरू कर चुके हैं ।