बजट तो आया लेकिन काम सालों में शुरू नहीं हो पाया ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 12.08.2024
लोरमी – लोरमी से खुड़िया होते हुए दरवाजा और कारीडोंगरी के बीच में पड़ने वाले मनियारी नदी पर बने रपटे की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि यदि जरा सी भी सावधानी हटी तो फिर या तो आप रपटे के गडढे में गिरने को तैयार रहें या फिर नदी में ।
इस रपटे से होकर ही कारीडोगरी , बोकराकछार , सांभरधसान ,जकड़बांधा , खुड़िया ,सुरही ,महामाई ,बिजराकछार ,निवासखार ,औरापानी ,जमुनाही से लेकर लगभग बीस से पच्चीस गांव के लोगों का आवागमन इसी रपटे से होकर चलता है । इस रपटे में जगह जगह बड़े गडढे हो गए हैं साथ ही रपटे पर किसी प्रकार की सुरक्षा का इंतजाम भी नहीं है ऐसे में यदि बाड़ी सवार अपना थोड़ा भी संतुलन खोता है तो दुर्घटना निश्चित है ।
इस समस्या को लेकर आम नागरिकों में काफी आक्रोश है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल बनाने के लिए उस समय के लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने लगभग छह करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करवा दी थी लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अभी तक यहां का टेंडर ही पूरा नहीं कर पाया जिस कारण से ये जरूरी और मूलभूत कार्य सालों से अटका पड़ा है जिसके कारण बारिश में इस रपटे के कारण लगभग बीस से पच्चीस गांवों का आवागमन बाधित रहता है ।
लोक निर्माण विभाग का कहना है तीसरी बार टेंडर लगा है जल्द ही खुलने वाला है उसके बाद काम शुरू हो जाएगा ।
लेकिन लिफाफे से टेंडर का जिन्न कब खुलता है देखना होगा …अच्छा होता जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही टेंडर ओपन कर इस समस्या से लोगों को राहत दिलवाए ताकि आम जनता का आवागमन सुलभ और सुरक्षित हो सके ।