भोरमदेव दर्शन को आई पिकअप पलटी ,1 बच्ची की मौत 12 से ज्यादा घायल ।
घायलों को इलाज के लिए कवर्धा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया ।
दबंग न्यूज़ लाइव
सोमवार 12.08.2024
कवर्धा _ किरकी बेमेतरा से एक पिकअप cg 25 M 3349 में 20 से 22 लोग भोरमदेव दर्शन के लिए आए थे । वापसी में छपरी से सरोधा जाने वाले मार्ग में सिंगपुर के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमे 11 साल की बच्ची वैष्णवी साहू की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
सभी घायलों को कवर्धा जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । मृतक का पंचनामा करके आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप का ड्राइवर दुर्घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है । विदित हो की इससे पहले भी कवर्धा जिले में कुकदुर के पास एक भीषण हादसा हुआ था जिसमे एक ही गांव के कई लोगो की मौत हो गई थी ।
इस घटना के बाद कुछ दिन जिले की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कुछ दिन बाद ही सब सामान्य हो गया । और पिकअप में फिर से लोगो को ढोने का काम चालू हो गया जिसकी परिणित कल की घटना के रूप में सामने आई है ।