खबर का असर – डा सी वी रमन विश्वविद्यालय में 17 अक्टूबर को होगा दीक्षांत समारोह ।
सालों से आस लगाए छात्र छात्राओं को मिलेंगे स्वर्ण मेडल और डिग्री ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 09.10.2025
बिलासपुर – 2018 से गोल्ड मेडल और डिग्री की आस में बैठे डा सी वी रमन विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं की पीड़ा को दंबग न्यूज लाईव ने 17 सितम्बर 2025 को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । डा सी वी रमन विश्व विद्यालय में आखरी दीक्षांत समारोह 2018 में हुआ था लेकिन उसके बाद पूरे पाच से छह सत्र चले गए विश्व विद्यालय दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं करा पाया । अब 17 अक्टूर 2025 को विश्वविद्यालय में दुसरा दीक्षांत समारोह आयोजित होगा ।
इस बीच ये भी जानकारी मिली कि दीक्षांत समारोह के नाम पर साल भर पहले ही विश्वविद्यालय ने पैंतिस सौ से लेकर पांच हजार की फीस ऐसे छात्र छात्राओं से ले ली है जो गोल्ड मेडल के हकदार है।
दबंग न्यूज लाईव ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए छात्रों की पीड़ा को सामने रखा था और विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी इस बारे में जानकारी ली थी ।
इसके बाद आज ये पता चला है कि आने वाले सत्रह अक्टूबर को विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन तय हुआ है । अंदरूनी सूत्रों से ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि इस दीक्षांत समारोह में लगभग 1300 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री दी जाएगी । इन तेरह सौ में 183 पीएचडी होल्डर और 1117 अन्य फेकल्टी के छात्र छात्राएं होंगे ।
डा.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को दीक्षांत समारोह का इंतजार ।
 
				


