ये टाईगर रिजर्व है या कोई जू । राह चलते लोग वन्यजीवों के साथ फोटो विडियो ले रहे ।
अचानकमार टाईगर रिजर्व में अव्यवस्थाओं का बोलबाला ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 13.11.2025 – प्रदेश के अचानकमार टाईगर रिजर्व यू ंतो एनटीसीए के नियम लागू होने चाहिए लेकिन इस टाईगर रिजर्व का भगवान भी मालिक नहीं है मतलब सब कुछ गड़बड़ । एक नवबंर को जब टाईगर रिजर्व खुला तो पहले ही दिन कई खामियां सामने आ गई जिसकी खबर दबंग न्यूज लाईव ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी उसके बाद यहां के डीडी यू आर गणेशन ने जरूर कुछ व्यवस्था सुधारी ।

लेकिन अब यहां का एक विडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पर्यटक अचानकमार और छपरवा के बीच सांभर डीयर के साथ विडियो बना रहे हैं और उन्हें पकड़ रहे हैं लेकिन इस बीच उन्हें ना तो टाईगर रिजर्व के अधिकारियों का डर है और ना ही वहां ऐसे कोई अधिकारी ही है जो उन्हें ऐसा करने से मना करें ।

सूत्रों से प्राप्त अंदरूनी जानकारी के अनुसार कानन पेण्डारी से लगभग एक दर्जन सांभर डीयर को चुपचाप एटीआर में छोड़ा गया था लेकिन कानन के पिंजरे में कैद इन सांभरों के लिए इंसानों की मौजूदगी कोई खास मायने नहीं रखती मतलब ये कुछ कुछ पालतु ही हो गए थे । ऐसे में भी इन्हें एटीआर में रिलिज कर दिया गया ।
ये सांभर अधिकतर अचानकमार और छपरवा के बीच बगबुड़वा नाले के आस पास और कभी कभी मेन रोड में भी दिखाई पड़ने लगे हैं । ऐसे में कुछ लोग अब उनको छु रहे हैं और उनके साथ वीडियो बना रहे हैं । लेकिन ये सब यहां के अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है ।
इस संबंध में जब एटीआर के एसडीओ संजय लूथर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि – “ये सांभर डीयर कानन से नहीं मैत्री बाग से लाए गए हैं जिनकी संख्या 22 है । लेकिन रोड पर इनके साथ लोग वीडियो फोटो ले रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है मैं पता करता हूं ।”
बहरहाल एटीआर में कब सुधार होगा ये देखना होगा ताकि यहां के वन्य जीव सुरक्षित रह सकें और पर्यटकों को भी यहां आने का गम ना हो ।



