JCCJ पार्टी के विधायक प्रतिनिधि और जिला महासचिव पद पर रहे अर्पित कुमार राय ने दिया इस्तीफा

जनता कांग्रेस को लगातार लग रहे झटके….
एक एक कर पदाधिकारी छोड़ कर जा रहे
दबंग न्यूज लाईव
रविवार, 20 सितम्बर 2020
मरवाही– मरवाही विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कुछ दिनों में उपचुनाव होना है और सभी पार्टी मरवाही सीट जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मरवाही क्षेत्र के 2 नेताओं ने JCCJ पार्टी छोड़कर कांग्रेस प्रवेश किया है और यह तीसरा युवा नेता है, जो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के विधायक प्रतिनिधि और जिला महासचिव पद पर रहे हैं ।
अर्पित कुमार राय ने बताया है कि मैं इस्तीफा दिया हूँ इस्तीफा पत्र में मैं माननीय पार्टी अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम पत्र लिखा है जिसमें अपने व्यक्तिगत कारणों से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)पार्टी के सभी पदों से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने को बताया है। इस संबंध में हमने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अध्यक्ष-शिवनारायण तिवारी जी-से बात किया तो उन्होंने कहा कि लोग सत्ता पक्ष पार्टी के साथ चलने के लिए किसी प्रलोभन में फंस कर ऐसा कर रहे हैं और अभी आने वाले दिनों में चुनाव होना है तो लोग भविष्य तलाशने के लिए एक पार्टी से दूसरे से तीसरे पार्टी में लोगों का आना जाना लगा ही रहेगा किसी एक के जाने से पार्टी का जनाधार खत्म नहीं होगा।