खरोरा में पहली बार सूची तैयार सभी हिस्ट्रीशीटरों को किया गया तलब ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 13.07.2020
खरोरा – नगर में पहली बार गुंडा और निगरानी बदमाशों का नया डाटा बेस तैयार किया जा रहा है।इसमें उनके नाम पता और मोबाइल के साथ पैन कार्ड नंबर बैंक खाते का डिटेल और घर के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर की जानकारी ली गई है।शनिवार को शहर के सभी गुंडे बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर को खरोरा थाना तलब किया गया I
टीआई रमेश मरकाम ने बताया कि नए एसपी अजय यादव के निर्देश पर रविवार को शहर के सभी हिस्ट्रीशीटर गुंडे बदमाशों को थाने तलब किया गया। इन सभी बदमाशों का नया डेटाबेस तैयार करने के लिए सभी को अपना पेन और खाता नंबर जमा करने के लिए निर्देश दिए गए थे। आज सभी के नए फोटो के साथनई हिस्ट्रीशीट अपडेट कर नए फुट और फिंगर प्रिंट लिए गए।
थाना प्रभारी ने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि अब गुंडा बदमाशी नहीं चलेगी।.इसके लिए उन्होंने सबको समझाइश भी दी। थाना प्रभारी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से लूट डकैती चोरी की वारदात में बढ़ोतरी हुई है।इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा गुड्डे बदमाशों पर लगाम कसने इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।