कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाही
Trending

कोटा विकासखंड में 80 हजार से ज्यादा लोगों के नहीं बन पाए पीएमजेवाय के कार्ड ।

तेजी लाने शिक्षकों के साथ अन्य ग्राउंड स्टाफ का प्रशिक्षण ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 19.06.2024

करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य दो लाख छयालिस हजार एक सौ छयासी का निर्धारित है लेकिन अभी भी लगभग अस्सी हजार से अधिक लोग  आयुष्मान योजना के कार्ड से वंचित हैं ।

आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के लिए आज एसडीएम युगल किशोर उर्वशा की अध्यक्षता में कोटा के डा सी वी रमन यूनिवर्ससिटी के कांफ्रेस हाल में एक प्रशिक्षण का शिविर का अयोजन किया जिसमें विकासखंड के शिक्षकों के साथ ही ग्राउंड रूट के कर्मचारियों को इस बारे में प्रशिक्षण दिया गया ।

एक आंकड़े के अनुसार कोटा विकासखंड में कुल दो लाख छयालिस हजार एक सौ छयासी आयुष्मान कार्ड बनने हैं जिसमें से अभी तक मात्र एक लाख चौसठ हजार तीन सौ बाईस कार्ड ही बन पाए हैं जबकि इक्यासी हजार आठ सौ चौसठ कार्ड लंबित हैं ।

कोटा जनपद के 103 ग्राम पंचायतों के 202687 कार्ड बनने है जिसमें से 133859 कार्ड बने है जबकि 68828 कार्ड लंबित हैं इसी प्रकार कोटा नगर पंचायत में कुल लक्ष्य 18327 कुल कार्ड 13643 बने हैं जबकि लंबित कार्ड की संख्या 4684 है वहीं रतनपुर नगर पंचायत में कुल लक्ष्य 25172 है जिसमें से 16820 कार्ड बन चुके हैं जबकि 8352 कार्ड लंबित हैं ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षार्थियों को आयुष्मान एप और फेस आर डी एस एप की जानकारी दी गई जिसके द्वारा वंचित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है ।

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बीस जून से प्रारंभ होगी जिसके लिए प्रधान पाठक को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनके साथ ग्राम पंचायत सचिव , रोजगार सहायक , मितानीन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , स्वास्थ्य मितान ,के साथ ही सेल्समेन और कोटवार को भी शामिल किया गया है ।

कई शिक्षकों ने दिया आवेदन – सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद कुछ शिक्षकों ने अधिकारियों को आवेदन भी  दिया है कि उन्हें एंड्रायड फोन चलाते नहीं आता ऐसे में किसी प्रशिक्षत शिक्षक को उनके साथ लगाया जाए जो ये काम कर सके ।

Related Articles

Back to top button