गांव में आम निस्तारी रास्ता भी नहीं , रोहरा वालों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 19.06.2024
पंडरिया – पंडरिया जनपद पंचायत के रोहरा ग्राम पंचायत के लोग पिछले कई साल से आम रास्ते की बदहाली से परेशान है । रोहरा का मुख्य मार्ग बारिश आने के पहले ही दलदल क्षेत्र में बदल चुका है जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेकचंद पटेल के घर से राजकुमार पटेल के घर तक लगभग 100 मीटर रोड दलदल में तब्दिल हो गया है । इसी रोड से गांव के बच्चे स्कूल भी जाते हैं रोड खराब होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के ड्रेस एवं बस्ते कीचड़ से खराब हो जाते हैं ।
ग्रामवासीयों का कहना है कि बरसात से पहले जल्द से जल्द पक्की रोड बन जाए तो गांव के लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा । गांव वालों ने ये भी कहा कि ग्राम के पंच अंगद पटेल ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को कई बार दलदल रोड की समस्या से अवगत कराया लेकिन सरपंच,सचिव ने कभी भी ध्यान ही नहीं दिया ।
सरपंच,सचिव के इस रवैये से परेशान ग्रामवासी मजबूर होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपेते हुए रोड को दुरूस्त कराने की मांग की है ।