करगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

करही कछार के रेत घाट में रायल्टी से ज्यादा की वसुली ।

बिना रायल्टी तीन सौ लेकर भी रेत पार ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 16.03.2025

कोटा/बिलासपुर – कोटा विकासखंड में ग्राम पंचायत करहीकछार के द्वारा चलाए जा रहे रेत घाट में तय रायल्टी से भी अधिक की अवैध वसुली की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत घाट से पांच सौ रूपए रायल्टी के और तीन सौ रूपए अतिरिक्त की वसूली की जा रही है ।


कई ट्रेक्टर सिर्फ तीन सौ रूपए की कच्ची रसीद कटाकर ही रेत का परिवहन कर रहे हैं जिससे सरकार को हर दिन लाखों की रायल्टी का नुकसान हो रहा है । इस रेत घाट में तय मानक से अधिक रेत उत्खनन के साथ ही देर रात तक रेतों का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है । करही कछार मैन्यूअल रेत खदान है इसके बावजूद यहां जेसीबी और पोकलैण्ड क्यों खड़े रहते हैं समझा जा सकता है


कुछ दिन पहले ही कोटा राजस्व विभाग और पुलिस ने मिलकर लगभग दर्जन भर से भी अधिक गाड़ियों को रेतों के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा था । लेकिन सवाल तो यही है कि जब सहीं रायल्टी ही नही काटी जाएगी और ट्रेक्टर वाले भी रायल्टी पर्ची की जगह तीन सौ की रसीद से रेत का परिवहन करेंगे तो टेक्ट्रर पकडाएगी ही ।


करही कछार में रेत खदान से पर्ची काटने वाले कर्मचारियों का कहना था अधिकारी से लेकर मीडिया और दूसरे लोग सिर्फ इसी रेत घाट पर आते हैं इसके आगे भी एक दो रेत घाट हैं जो  बड़े लोगों की शह में चल रहे हैं वहां क्यों नहीं जाते ?


बहरहाल कोटा की नदियों का जिस तरह से दोहन किया जा रहा है उससे इतना तय है कि आने वाले समय में अरपा कोटा विकास खंड से लुप्त हो जाएगी फिर पर्यावरण प्रेमी और संरक्षक विलाप करते नजर आएंगे । अभी भी समय है जब हम अपनी नदियों को बचा सकते हैं और रेत खदान के लिए दिए गए क्षेत्र में नियम कायदे और कानून के हिसाब से ही उत्खनन हो ।

खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए और खनिज विभाग से एक कर्मचारी की डयूटी सभी रेत घाटों पर लगानी चाहिए जिससे अवैध वसूली और अवैध उत्खनन रोका जा सके यदि इसके बाद भी ऐसा हो तो खनिज विभाग के इस कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button