कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

तखतपुर में घुमता बाघ पहुंचा सरैहा की तरफ , अब उसकी जान को और खतरा ।

सरैहा और शिवतराई की तरफ होते हैं अवैध शिकार ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 12.03.2025

बिलासपुर/कोटा – पिछले एक हफते से अचानकमार से निकला बाघ तखतपुर के कठमुंडा ,बेलपान ,बेडाघाट होते हुए दुसरे अन्य गांवों की तरफ घुमते देखा गया था । बाद में मीडिया में खबर आई कि एटीआर प्रबंधन ने बताया कि बाघ एटीआर की तरफ चले गया है ।

लेकिन एक दिन पहले ही उस बाघ को मोहंदी और बरद्वार की तरफ देखा गया और उसी रात को शिवतराई की सरैहा के पास रोड पर कोटा के कुछ लोगों ने देखा ऐसी जानकारी सामने आई है ।

फाईल फोटो – शिवतराई क्षेत्र में हुए शिकार की फोटो ।

यदि ये बाघ शिवतराई की तरफ आ गया है तो फिर उसके लिए खतरा और बढ़ जाएगा क्योंकि सरैहा और शिवतराई की तरफ अवैध शिकार के लिए काफी फांदे खेले जाते हैं और जब मौसम होली का हो तो ये शिकार और बढ़ जाते हैं ।
पिछले कुछ सालों में इस इलाके में अवैध शिकार के कई मामले सामने आए हैं जिसमें कई स्पाटेड डियर के साथ ही एक युवक की भी मौत इस फंादे में फंस कर हो चुकी है । इसके बाद भी वन विभाग और एटीआर का प्रबंधन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है ।

फाईल फोटो – शिवतराई क्षेत्र में हुए शिकार की फोटो ।

शिवतराई के बफर जोन और वन विकास निगम के एरिया में शिकार के लिए बिजली तार और फांदे का इस्तेमाल काफी सालों से हो रहा है गाहे बगाहे ऐसे शिकार पर कार्यवाही होती है लेकिन ये नाकाफी है ।

सवाल ये भी उठता है कि आखिर अचानकमार टाईगर रिजर्व से वन्य जीव बाहर क्यों आ रहे हैं क्या गर्मी की शुरूवात में ही यहां पानी की किल्लत होने लगी है ? क्या एटीआर प्रंबधन के द्वारा बनाए गए डेम और तालाब में पानी वन्य जीवों के लिए पर्याप्त नहीं है ? और क्या यहां का प्रबंधन सिर्फ बिल्डिंग वर्क करने में ही लगा है ? सवाल कई हैं लेकिन जवाब देने वाला कोई भी नहीं है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button