करगी रोडकोरबाछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा
Trending

डा.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय एक तरफ गोल्ड मेडल देने की तैयारी दूसरी तरफ मार्कशीट के लिए भटकते छात्र ।

प्रबंधन ने कहा - डिटेल भेजिए देख लेते हैं वैसे ये मुमकिन नहीं कि मार्कशीट ना मिली हो ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 15.10.2005

बिलासपुर /कोटा – डा.सी.वी.रमन.विश्वविद्यालय अपने स्थापना के बाद अब दूसरी बार अपने यहां के टापर छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री देने की तैयारी कर रहा है लेकिन इस बीच कुछ छात्र छात्राएं ऐसे भी हैं जिन्हें साल दो साल और किसी को पांच साल से मार्कशीट ही विश्वविद्यालय नहीं दे पाया है जिससे उन विद्यार्थीयों का भविष्य चौपट हो गया है ।

डा.सी.वी.रमन.विश्वविद्यालय से सन 2018-19 में एक छात्रा ने बीए पास आउट किया लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा उसे सिर्फ पांच सेमेस्टर के मार्कशीट ही दिए गए जबकि एक सेमेस्टर के मार्कशीट के लिए छात्रा ने कई बार विश्वविद्यालय प्रबंधन से गुहार लगा ली लेकिन उसे मार्कशीट देने का वादा करते हुए भी मार्कशीट प्रदान नहीं की गई । मजे की बात ये है छात्रा का कहना है कि उसे प्रथम सेमेस्टर की ही मार्कशीट नहीं दी गई है जबकि उसके बाद के पांच सेमेस्टर के मार्कशीट दिए गए हैं ।

छात्रा के परिजन का कहना था कि मार्कशीट के लिए मैं कई बार विश्वविद्यालय गया लेकिन हर बार दे देंगे बोल कर मार्कशीट नहीं दिए इसी कारण बीएड में चयन होने के बाद भी जब पेण्ड्रा एडमिशन के लिए गए तो एडमिशन नहीं हुआ क्योंकि वहां सभी सेमेस्टर के मार्कशीट मांगे गए थे ।

छात्रा के परिजन का यह भी कहना था कि उनके द्वारा कई बार मौखिक और लिखित में आवेदन दिया गया है लेकिन आवेदन की पावती विश्वविद्यालय नहीं देेता इसलिए उसके पास आवेदन की प्रति नहीं है ।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक उप रजिस्ट्रार नीरज कश्यप से बात की गई तो उनका कहना था कि – “ऐसा मुमकिन नहीं है कि पहले सेमेस्टर की मार्कशीट नहीं दी गई होगी और छठवें सेमेस्टर में तो पूरे सेमेस्टर के अंक दर्ज होते हैं । फिर भी आप डिटेल भेजिए तो हम देख लेते है।”

Related Articles

Back to top button