निधी के खाते में आई सिर्फ मौत …प्रेमी ने फिर अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट ।
घटना के बाद आरोपी ने स्वयं दिया जानकारी ।
दबंग न्यूज लाईव
22 मई 2024 बुधवार
बिलासपुर – नाम तो निधी था सोचा होगा खाते में प्रेम की बरसात होगी लेकिन हाथ आई सिर्फ मौत और मौत भी ऐसी कि दिल दहला दे । शायद निधी ने भी नहीं सोचा होगा कि कभी उसका ये अंजाम होगा । बिलासपुर के मंगला में यादव मोहल्ले में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े निधी और शत्रुहन पिछले चार पांच सालों से यहां किराए के घर में रहते थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका को प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद खुद प्रेमी ने प्रेमिका के मामा को कॉल कर हत्या के वारदात को अंजाम देने की बात कही। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी प्रेमी को तखतपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर जूना बिलासपुर के पचरी घाट निवासी 23 वर्षीय निधि केवट का पांच वर्ष पहले शत्रुघन पटेल से एक विवाह समारोह में संपर्क हुआ। शत्रुघन पटेल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला स्थित यादव मोहल्ला में एक किराए के मकान में रह रहा था। निधि के मामा भी यादव मोहल्ला में रहते है। शत्रुघन से शादी में संपर्क होने के बाद से निधि का मामा के घर आना जाना शुरू हो गया। मामा के घर के बहाने निधि केवट शत्रुघन से मिलती जुलती रही।
बाद में शत्रुघन और निधि ने लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक़ निधि और शत्रुघन दोनो मंगला स्थित शराब दूकान के बाहर चखना दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे, बताया जा रहा है कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले दोनों प्रेमी जोड़ा शराब के आदि है।
कल रात भी दोनो हम प्याले हुए और दोनों के बीच खाना को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में प्रेमी शत्रुघन ने प्रेमिका को धक्का दे दिया। धक्का लगने से निधि का सर दरवाजे टकराया और निधि के ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। निधि की हत्या के बाद शत्रुघन मौके से फरार हो गया। सुबह होते ही आरोपी ने निधि के मामा को खुद फोन कर हत्या के वारदात को अंजाम देने की बात कही। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी शत्रुघन को तखतपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
सिविल लाईन टीआई के अनुसार – दोनों शराब के आदि थे और रात में भी शराब के नशे में ये वारदात हुई है आरोपी ने सुबह स्वयं ही लड़की के मामा को फोन पर इस घटना की जानकारी दी । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।