कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

एक आदिवासी गांव जहां एक साथ जली 19 चिताएं ।

पूरे गांव में पसरा मातम ,उपमुख्यमंत्री भी पहुंचे अंतिम क्रियाक्रम में ।

हरा सोना तोड़कर आ रहे गांव वालों के साथ हुआ था गंभीर हादसा ।

दबंग न्यूज लाईव
21 मई 2024 मंगलवार

संजीव शुक्ला/कुमार मथेल

पंडरिया – पंडरिया विकासखंड से लगभग बीस से बाईस किमी दूर है ग्राम पंचायत खाम्ही जिसका आश्रित ग्राम है सेमरहा ग्राम पंचायत की आबादी लगभग हजार से पंद्रह सौ होगी । इस गांव में आज एक साथ उन्नीस लोगों की चिताएं जली । कल से ये गांव मातम में छाया हुआ है शायद ही कल किसी घर में चुल्हा जला हो । इन उन्नीस अभागे लोगों अठारह महिलाएं और एक पुरूष है । इस दुखद और गमगीन गांव में आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी गांव का दुख बांटने पहुंचे ।


पंडरिया विकासखंड के कुकदुर थाना क्षेत्र में आने वाले सेमरहा गांव के लगभग तीस से पैंतिस लोग एक पिकअप में हर दिन की भांति तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गए थे I हरे सोने के नाम से प्रसिद्ध तेंदुपता एक महंगा वनोपज और वनोपज में जीवन यापन करने वालों की कमाई का एक मुख्य जरिया भी है ।लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि वापसी में मौत ने उनके लिए जाल बिछा रखा है । तेंदुपत्ता तोड़कर जब सभी उसी पिकअप से वापस गांव लौट रहे थे तो बाहपानी की घाटी में पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग पच्चीस फीट गहरी खाई में पलट गई ।


दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही लगभग पंद्रह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोगों की मौत अस्पताल ले जाते और अस्पताल में हुई इस दुखद घटना की जानकारी जैसे ही सामने आई पूरे शासन प्रशासन में हलचल मच गई और सभी सहायता के लिए बाहपानी की ओर दौड़ पड़े ।


दुर्घटना में मिलाबाई , टीकूबाई ,सिरदारी ,धनईया बाई ,जनीमाबाई ,मुंगिया बाई ,झंगलो बाई , धनिराम गोंड , सियाबाई , पटोरीन बाई , शांतिबाई ,किरण ,प्यारीबाई ,सोमनबाई,विसमत बाई ,लीलाबाई ,भारती ,परसदिया बाई और सुमति बाई की मौत हो गई । जबकि अस्पताल में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।


आज सेमरहा में एक साथ एक जगह उन्नीस लोगों की चिताएं जली , उन्नीस लोगों के अग्नि में समाहित होते ही पूरे गांव के लोगों की आंख से आंसू बहने लगे माहौल इतना भारी था कि कोई किसी से कुछ बोल नहीं पा रहा था ।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और कवर्धा के विधायक विजय शर्मा आज इस दुखद घड़ी में गांव वालों के साथ खड़े थे और उन्हें संतावना दे रहे थे ।

इस घटना के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गांव पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान किया ।


शासन ने घटना में मृतक सभी लोगों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपए और घायलों को पचास हजार रूपए की मुआवजा राशि की मदद प्रदान की है । इस दुखद घटना पर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्मंत्री ने भी दुख जताया है ।

Related Articles

Back to top button