कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending
तेदुपत्ता तोड़ने गए श्रमिकों की पिकअप पलटी , पंद्रह लोगों की मौके पर मौत ।
दबंग न्यूज लाईव
20 मई 2024 सोमवार
kumar Mathle
कवर्धा/कुकदुर – कुकदुर थाना क्षेत्र के नेउर के पास बहपानी में तेदुपत्ता तोड़ने गए आदिवासियो की एक पिकअप cg09jd5670 गहरी खाई में गिर गई जिसमें मौके पर ही पंद्रह लोगों की मौत हो गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेउर के रहने वाले लगभग बीस से तीस मजदूर आज तेदुपत्ता तोड़ने गए थे वापसी में ढाल में पिकअप ड्रायवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण पिकअप एक खाई में पलट गई जिसमें पंद्रह मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही जिसमे 14 महिलाएं और 1 पुरूष के होने की भी जानकारी सामने आई है ।लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।