सूने घर में चोरों का धावा ,,ले उड़े लाखों।
पड़ावपारा में गैस सप्लायर के घर आधी रात को चोरी ।
दबंग न्यूज़ लाइव
25 मई 2024 सोमवार
करगीरोड _ नगर में घरों घर गैस की सुविधा मुहैया करवाने वाले हरी जयसवाल के सूने घर में कल रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल के लाखो नगदी की रकम को उड़ा लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ावपारा में निवास करने वाले हरी जयसवाल कल अपने पूरे परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे ,सुबह उनको घर में चोरी होने की जानकारी मिली तो वे वापस कोटा आए ।
उन्होंने देखा की घर में रखे नगदी लगभग एक लाख अस्सी हजार रुपए चोरी हो गए है पीड़ित ने इसकी जानकारी तत्काल कोटा पुलिस को दी । जानकारी के बाद कोटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की इसी बीच बिलासपुर से खोजी डॉग रोजी को भी बुला लिया गया जांच के दौरान पुलिस को पिछे खेत में चोरों द्वारा फेक गए कपड़े ,बैग और अन्य कई सामान मिले ।
रोजी ने सबूतों के आधार पर अपनी खोजबीन जारी करते हुए पुलिस को कई अहम सुराग दिए ,,रोजी एक मकान तक पहुंची लेकिन उस मकान में ताला लगा हुआ था । सूत्रों की मानें तो पुलिस को कई अइम सुराग इस चोरी के बारे में प्राप्त हुए हैं । सीसीटीव्ही का फुटेज भी मिला है जिसमें चार लोग दिखाई दे रहे हैं , सूत्रों से ये भी पता चला है कि चोरी किसी जानकार ने ही की है ।
पीड़ित हरि जायसवाल ने बताया कि “वे कल सपरिवार बिलासपुर गए थे सुबह जानकारी मिली कि घर में चोरी हो गई है बिलासपुर से आने के बाद उन्होंने देखा कि चोरों ने घर के अलग अलग छह तालों को तोड़ा है और अलमारी में जो एक लाख अस्सी हजार रूपए रखे थे उसे चुरा लिया है चोरो ने अलमारी के बाकी सामान और कागजात को फेक दिया था ।”