लोगों का आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने वाले खुद फाके मस्त ।
स्वास्थ्य मितानों को पिछले तीन माह से नहीं मिला वेतन ।
दबंग न्यूज लाईव
19 मई 2024 रविवार ।
बिलासपुर – प्रदेश में लगभग पांच सौ स्वास्थ्य मितानों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है ऐसे में लोगों के बिमारियों के ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने वाले इन स्वास्थ्य मितानों के पास अपनी बिमारी का ईलाज नहीं है और ये अपनी कंपनी में फोन लगा लगा के थक गए है लेकिन जवाब देने वाला कोई नहीं है ।
प्रदेश के सभी सीएमएचओ आफिस ,जिला अस्पताल ,सीएससी ,पीएचसी तथा मेडिकल कालेज में अपनी सेवाएं देने वाले इन स्वास्थ्य मितानों का स्वास्थ्य बिना वेतन के बिगड़ने लगा है । ऐसे में इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ।
एक स्वास्थ्य मितान ने बताया कि पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है ऐसे में फील्ड जाने के लिए गाड़ी का खर्च ,घरेलु खर्च ,लोन और किराया देना मुश्किल हो गया है हम एफएचपीएल के अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो कोई जवाब ही नहीं देता जबकि हम डोर टू डोर जा जाकर लोगों के कार्ड बना रहे हैं ।
उच्च अधिकारियों को इस गंभीर और संवेदनशील मामले में संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मितानों के रूक वेतन को दिलाने की दिशा में उचित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे स्वास्थ्य मितानों का आर्थिक संकट दूर होने के साथ ही आम जनता के बनने वाले आयुष्मान कार्ड में कोई दिक्कत ना हो ।