करगी रोडकोरबाछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

आरोग्य मंदिर के पुजारी कर्मचारी सब गायब ,स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते अधिकारी ।

जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने ध्यान देना चाहिए ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 08.12.2025

कबीरधाम/पंडरिया – पंडरिया विधानसभा का अंतिम छोर कहलाने वाला कांदावानी स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में भी अंतिम पायदान पर ही है । स्वास्थ्य केन्द्र का नाम आरोग्य मंदिर जरूर हो गया है लेकिन इस मंदिर से किसी जरूरतमंद का ईलाज होता होगा लगता नहीं ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंडरिया विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के उपस्वास्थ्य केंद्र रूखमीदादर में स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिते दिनों मीडिया की एक टीम उपस्वास्थ्य केंद्र पहुँची, तो भवन तो खुला मिला, लेकिन वहां तैनात कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था।

यहां दो-दो कर्मचारियों की नियमित ड्यूटी रहती है एक उपस्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी और एक आयुष्मान आरोग्यम मंदिर का। इसके बावजूद दोनों ही कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

रूखमीदादर क्षेत्र विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज का प्रमुख निवास स्थान है। पहाड़ी इलाकों में रहने वाले इन ग्रामीणों को पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ता है। आए दिन बीमारियों के कारण मौतों की खबरें आती रहती हैं, ऐसे में कर्मचारियों का नदारद रहना स्थिति को और गंभीर बना रहा है।

आयुष्मान योजना के तहत यहां शुगर, बीपी जांच, योग, प्राणायाम एवं दिनचर्या संबंधी मार्गदर्शन के साथ बुनियादी दवाइयाँ उपलब्ध कराना अनिवार्य है। लेकिन मौके पर ऐसी कोई गतिविधि दिखाई नहीं दी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से तत्काल कार्रवाई कर नियमित स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button