कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
कोटा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए भर्ती ।
इन पंचायतों में होने वाली है भर्ती ।
दबंग न्यूज लाईव
04 अक्टूबर 2023
करगीरोड कोटा – महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कोटा परियोजना के अंतर्गत 13 ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । जिसके लिए तीन अक्टूबर से सत्रह अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित हैं ।
कोटा विकासखंड के कार्यकर्ता के लिए मझगांव 02 , केन्दाडांड , सुखेना ,जरगाडीह ,मोहतरा ,रिगरिगा ,मंझवानी 01 सेमरा ,पुडु 1 तथा केन्दा 1 में पद रिक्त हैं जबकी सहायिका के लिए डंगनिया (करगीकला ) राखडपारा(आमागोहन) चांटापारा ( बेलगहना ) पटेलपारा (बेलगहना ) वार्ड क्रमांक 14 (नगरपंचायत कोटा) ,कुंआजति ( रानीबछाली ) पण्डरापथरा 02 , बरपाली , लमकेना 1 ,अटड्डा,बानाबेल 1 , खैरा और बहेरामुड़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं ।