युवक के सर पर चोट के निशान । पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 22.09.2020
सुबीर चोैधुरी
गौपेम – पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमीकला में घर के अंदर युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई.. मृतक जीवन सिंह रात में अपने घर में सोया हुआ था पर सुबह कि खून से लथपथ लाश उसके पलंग में पड़ी हुई थी, युवक के सिर पर चोट के निशान थे. पत्नी की सूचना पर पुलिस ने मामले में हत्या का मामला कायम कर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट के साथ जांच शुरू कर दिया है I
मामला पेंडा थाना क्षेत्र के कोटमी कला गांव का है जहां अपने घर में सो रहे युवक जीवन सिंह को सुबह जब उसकी पत्नी जगाने पहुंची तो वह नहीं जागा , जिसके बाद युवक की स्थिति देखकर पत्नी ने पड़ोसियों और परिजनों को इसकी सूचना दी, बाद में 112 आपातकालीन को पूरे मामले की जानकारी दी गई , 112 ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को देखा तो युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे जिसके बाद पुलिस टीम को पूरे मामले की सूचना दी गई I
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो शुरुआती जांच में ही युवक की हत्या स्पष्ट हो गई , उसके सर पर गंभीर चोट के निशान थे पर आसपास साक्ष्य न मिलने की वजह से कमरे को बंद कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पूरे कमरे की सूक्ष्म जांच कराई गई, साथ ही डॉग स्कॉट को भी बुलाया गया… फिलहाल पुलिस ने मामले में मौके पर मौजूद प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की जांच और कार्यवाही की बात कह रही है ।