कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

तुलुफ सोसायटी को भी कारण बताओ नोटिस जारी ।

दबंग न्यूज लाईव ने प्रकाशित की थी सोसायटी में अफरा तफरी की खबर ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 20.09.2024

करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड के उचित मूल्यों की दुकानों पर बड़े पैमाने में अनाज की हेराफेरी का खेल चल रहा है । दबंग न्यूज लाईव ने इस बारे में कई उचित मूल्यों की दुकानों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसके बाद उन सोसायटीयों की जांच हुई नोटिस जारी हुई और संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण पिछले दिनों कोटा की चार सोसायटीयों को निलंबित कर दिया है ।

लेकिन सवाल उठता है कि निलंबन के बाद आखिर क्या कार्यवाही हो रही है ? क्या दुकानों से हजारों टन अनाज की रिकवरी प्रशासन ने कर ली है ? यदि नहीं की गई है तो दोषी व्यक्तियों पर क्या कार्यवाही हो रही है ?

इस बीच एसडीएम कोटा ने तुलुफ की उचित मूल्य की दुकान को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है । दबंग न्यूज लाईव ने 28 अगस्त को तुलुफ सोसायटी की खबर को प्रकाशित किया था । गांव वालों का सोसायटी संचालक पर वहीं आरोप था जो हर गांव वाले लगा रहे हैं । यहां भी सोसायटी संचालक ने हितग्राहियों के फिंगर प्रिंट तो ले लिए लेकिन राशन नहीं दिया ।


खबर और शिकायत के बाद कोटा के खाद्य अधिकारी आशीष दीवान ने तुलुफ सोसायटी का नीरिक्षण किया था जहां उन्होंने कई गड़बडी पाई । जिसके बाद कल उन्हें नोटिस जारी किया गया है ।

यहां भी सोसायटी का संचालन पंचायत कर रही है और विक्रेता सरपंच का बेटा है । नोटिस में लिखा गया है कि सोसायटी बैकलॉग में चल रही है मतलब अगस्त के खाद्यान्न को जुलाई में बांटा जा रहा है और अक्टूबर के राशन को सितम्बर में और ये सब विक्रेता ने स्वयं स्वीकारा है । तो सवाल फिर वही उठता है कि जुलाई का राशन कहां गया ? और जवाब भी सीधा साफ है कि जुलाई का राशन खुले बाजार में चले गया ।

तुलुफ पंचायत की सरपंच श्रीमती जीवन बाई श्याम सचिव रमाकांत श्याम और विक्रेता देवेन्द्र सिंह श्याम को नोटिस जारी करते हुए 25 अक्टूबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है ।

Related Articles

Back to top button