अचानकमार टाइगर रिजर्व में हाईटेक एप्स और उनके संचालन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज पहला दिन ।।
पेट्रोलिंग ऐप्स ,ट्रेप कैमरा के संबंध में तकनीकि प्रशिक्षण देंगे नागपूर से आए विशेषज्ञ ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 19.09.2024
बिलासपुर – अचनकमार टाइगर रिजर्व में इस्तेमाल होने वाले हाईटेक एप्स और उनके संचालन में आ रही दिक्कतों तथा उसके और बेहतर इस्तेमाल के लिए शिवतराई में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज पहले दिन एनटीसीए के रीजनल ऑफिस नागपुर से आए वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट अनिल दशहरे और टेक्निकल ऑफिसर अनूप कुमार प्रधान ने एटीआर के स्टाफ को एम स्ट्राइप्स मोबाइल पेट्रोलिंग ऐप के आइडियाज और इंप्लीमेंनटेशन, उनमें आ रही प्रॉब्लम्स, फेस 4 मॉनिटरिंग, कैमरा ट्रैपिंग आदि के संबंध में दिया गया।
अचानकमार के शिवतराई में उन्नीस और बीस सितम्बर को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें अचानकमार टाइगर रिजर्व के सभी कोर और बफर के सहायक संचालक , रेंज ऑफिसर और एटीआर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के प्रत्येक टाइगर रिजर्व में एम स्ट्राइप्स मोबाइल पेट्रोलिंग ऐप के माध्यम से डेली पेट्रोलिंग की जाती है एवम ऑनलाइन डाटा कलेक्ट कर जीआईएस सेल भेजा जाता है। जहा मंथ वाइस डाटा एनालिसिस से प्रतिदिन पेट्रोलिंग की दूरी – क्षेत्र सहित वन – वन्य जीव की स्थिति, थ्रेट्स, जल उपलब्धता, मानवीय गतिविधियों आदि की सटीक जानकारी प्राप्त होती है। इसीलिए इस महत्वपूर्ण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम फील्ड डायरेक्टर मनोज पांडे , डिप्टी डायरेक्टर गणेश यू आर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
आने वाले समय में यदि एटीआर प्रबंधन अपने यहां के सभी गाईडों का भी अच्छे से प्रशिक्षण आयोजित करवा ले तो यहां आने वाले पर्यटकों को भी इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा ।