विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत के बाद गणपति बप्पा के दर्शन करने प्रेस क्लब पहुंचे प्रबल ।
शहर की समस्याओं पर पत्रकारों से की चर्चा ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 11.09.2024
करगीरोड कोटा – कोटा विधानसभा के छाया विधायक और भाजपा के कद्दावर नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आज कोटा में कई विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए । आज दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद वे प्रेस क्लब में विराजे गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने कोटा विधान सभा की जनता के साथ ही प्रदेश की खुशहाली के लिए बप्पा का आशिर्वाद लिया ।
आज सुबह प्रबल प्रताप कन्या शाला कोटा में सायकल वितरण समारोह में पहुंचे जहां उन्होंन सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया । इसके बाद वे भाजपा के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में भी शिरकत की जहां उन्होंने भाजपा में सदस्य जोड़ने तथा पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही ।
सामाजिक कार्यक्रमों के बाद वे शाम पांच बजे प्रेस क्लब में विराजे गणपति के दर्शन करने के लिए पहुंचे । प्रेस क्लब के संरक्षक पं.हरिशचंद्र चौबे ने विधिविधान से भगवान की पूजा सम्पन्न करवाई । इसके बाद उन्होंने प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों संजीव शुक्ला ,अंकित सोनी ,राजेन्द्र गुप्ता ,रामनारायण यादव के साथ बैठकर शहर के कई मुद्दों पर गहन चर्चा की । प्रेस क्लब के सदस्यों ने उनसे शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग की जिससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके ।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों तथा जिम्मेदार लोगों से बात करने की बात कही । उनके साथ भाजपा के विकाससिंह ,वेंकट अग्रवाल ,गणेश राम साहू ,नरेन्द्र गोस्वामी के साथ अन्य भाजपा के नेता भी प्रेस क्लब पहुंचकर गणपति बप्पा के दर्शन किए ।