कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

आंगनबाड़ी केन्द्र में मनाया गया वजन त्यौहार , बच्चों को कुपोषण से बचाने की जंग जारी ।

महिला बाल विकास विभाग का आयोजन ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 20.09.2024

बिलासपुर – महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रदेश भर वजन त्यौहार का आयोजन एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक मनाया जा रहा है । आंगनबाड़ी में दर्ज सभी बच्चों का वजन करने के बाद जो बच्चे मानक स्तर से कम होते हैं या कुपोषित होते हैं उनके पालकों को बच्चे की देखभाल एवं उसके आहार से संबंधित जानकारी देने के साथ ही आंगनबाड़ी स्तर पर भी उस बच्चे के लिए विशेष योजना बनाई जाती है तथा लगातार बच्चे के वजन की मॉनिटरिंग की जाती है जिससे बच्चे को सुपोषित किया जा सके ।

इसी तारतम्य में जिले के बिल्हा विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र नगरौड़ी एवं कुली में वजन त्यौहार मनाया गया । जहां सभी छह साल तक के बच्चों का वजन कराया गया तथा अन्नप्रासन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बच्चों का अन्नप्रासन करवाया तथा बच्चों के वजन की जानकारी ली । उन्होंने पालकों से कहा कि वे अपने बच्चों के पोषण स्तर की जांच अवश्य कराएं और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक जो सलाह दे उसका पालन अवश्य करें जिससे उनका बच्चा जल्द ही बेहतर पोषण प्राप्त कर पाए ।

वजन त्यौहार के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के वजन के साथ ही अन्नप्राशन और गोदभराई के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिससे समुदाय का जुड़ाव आंगनबाड़ी केन्द्र और शासन की स्वास्थ्य एवं पोषण के कार्यक्रमों में हो सके ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी विद्या पाण्डेय ,आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रतिमा पाण्डेय , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमुना साहू , इंदु ,ललिता , रोहणी एवं रीना के साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका तुलसी साहू ने अपना योगदान दिया । कार्यक्रम में एसडीएम बजरंग सिंह वर्मा , जनपद सदस्य श्रीमती भारती रजक भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button