नगर में बढ़ने लगी अराजकता आखिर जिम्मेदार कौन ?
शहर में चोरी की घटनाओं के साथ अब चाकूबाजी भी शुरू ।
रविवार मतलब कोटा में शराब ,शबाब और कबाब का बोलबाला ऐसे में घटनाएं तो होंगी ही ।
दबंग न्यूज लाईव
23 सितम्बर 2024
करगीरोड कोटा – कोटा अपनी प्रवृत्ति से शांत शहर ही है गाहे बगाहे ही यहां कुछ गंभीर अपराध देखने और सुनने में आते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां चोरी की घटनाएं आम होने लगी । मोटर सायकल चोरी के साथ ही रात में कुछ असमाजिक तत्व सीसीटीवी में नजर आने लगे ।
इन दिनों कोटा पर्यटन हब के रूप में आकार लेते जा रहा हैं । यहां के जंगल , डेम , नदीयां और चारों दिशाओं मौजूद ढाबों रेस्टोरेंट के बेहतरीन खाने के स्वाद ने लोगों को कोटा की तरफ आकर्षित किया है । और सबसे जरूरी चिज शराब आपको कोटा के हर गली मुहल्ले के साथ ही मेन रोड पर स्थिति शराबखाने में आसानी से प्राप्त हो जाती है ।
रविवार का दिन यूं भी कोटा में आम पिकनिक का दिन बनते जा रहा है । डेम और जंगलों में हजारों की तादात में लोग शराब और कबाब का सेवन करते मिल जाएंगे और जब ये सब होने लगेगा तो अपराध की दस्तक भी होने लगेगी ।
ऐसी ही वारदात रविवार की शाम को कोटा में हुई जब यहां एक चाकूबाजी की घटना सामने आई । मतलब शांत शहर में चाकूबाजी के कदम पड़ गए आने वाले समय में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए इस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना होगा ।
कल शाम कोटा के 24 कैरेट हॉटल के पास चाकूबाजी की जो घटना हुई उसने शहर के शांतिप्रिय लोगों को सोचने पर जरूर मजबूर कर दिया होगा । इस घटना में दोनों पक्ष कोटा के बाहर के बताए जा रहे हैं । अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक कल शाम सकरी और बिलासपुर से कुछ युवक और युवती कोटा की तरफ आ रहे थे । उनके बीच गनियारी से ही किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जो कोटा आते आते इतना बढ़ गया कि दोनों गुट आपस में भिड़ गए और एक ने दुसरे को चाकू मार दिया ।
घटना के बाद पुलिस पहुंची और अपनी कार्यवाही में लग गई लेकिन पुलिस की कार्यवाही कहां तक पहुंची इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट रूप से नहीं मिल पाई है । आखिर ये कौन लोग थे ? क्यों विवाद हुआ ? और ऐसी घटनाएं आगे ना हो इसके लिए पुलिस क्या उपाय करने वाली है ? ये ऐसेे सवाल हैं जिनके जवाब हर शहर वासी जानना चाहता है ।