कोटा की चरमराती रोड पर स्टेट बैंक के चलते चिल्ल पों ।
ट्रेफिक जाम ,,स्कूली बच्चे परेशान ध्यान देने वाला कोई नहीं ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 24.09.2024
करगीरोड कोटा – कोटा नगर के मुख्य मार्ग की हालत सभी को पता है खासकर स्टेशन से लेकर थाने तक और जयस्तभं से लेकर बेलगहना जाने वाले रोड की दुर्दशा से हर कोई वाकीफ है । गाहे बगाहे कुछ लो सोशल मीडिया पर इसके पोस्ट डालते रहते हैं कुछ खबरें भी लगती है लेकिन जिम्मेदारों तक कोई आवाज जा नहीं पाती या फिर जिम्मेदार अपनी कान में रूई डाले बैठे हैं ।
इस मुख्य मार्ग पर यहां के सभी बैंक स्थापित हैं लेकिन यातायात को सबसे ज्यादा स्टेट बैंक ने खराब कर रखा है । एक तरफ इसकी मुख्य शाखा और दुसरी तरफ इसका क्योस्क दोनों ने मिलकर सारे ट्रेफिक की बारह बजा रखा है ।
यहां आने वाले कस्टमरों की बाईक और गाड़ियां आधे सड़क पर पार्क रहती है ऐसे में यहां यातायात जाम हो जाता है । आज भी बारह बजे स्टेट बैंक के सामने भारी जाम लग गया लोगों के साथ ही स्कूल के छोटे छोटे बच्चों की दो बसें आमने सामने लग गई ।
रोड से बाईक हटाने वाला कोई नहीं कस्टमर गाड़ी पार्क करके बैंक के अंदर और बैंक के जिम्मेदारांे की बात ही निराली । बैंक को चाहिए कि वो बाहर अपना एक गार्ड रखे जो बैंक आने वाले कस्टमरों की गाड़ियों को व्यवस्थित रखवाए और यातायात को बाधित होने से रोके ।
बारह बजे बैंक के सामने चिल्ल पों मचती रहीं लेकिन बैंक वालों को इससे मतलब ही नहीं और रही सही कसल उदासीन प्रशासन कर देता है जो कभी भी ऐसी पार्किग पर कार्यवाही नहीं करता नतीजा दिन भर यहां चिल्ल पों चलते रहती है लोग परेशान हो तो होते रहें ।
जाम में फंसे लोग भी कहते हैं जब ऐसी स़ड़क पर गुजारा कर ही रहे हैं तो फिर थोड़ी जहमत यहां भी उठा ही लिया जाए कुछ लोग जरूर गाड़ियों के हार्न से जिम्मेदारों को जगाने का काम करते हैं लेकिन जिम्मेदारों को ये आवाज सुनाई नहीं देती ।