अवैध रेत उत्खनन रोकने गई वन विकास निगम की टीम के साथ मारपीट ।
डिप्टी रेंजर घायल , 17 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
दबंग न्यूज लाईव
27 सितम्बर 2024
पंडरिया /कुकदुर – अवैध रेत उत्खनन की लगातार शिकायत के बाद जब वन विकास निगम की टीम मौके पर पहुंची तो उग्र लोगों ने टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकदुर थाना क्षेत्र के डालामौह गांव के कुदुर झोरी नाले में अवैध रेत उत्खनन की जानकारी होने पर वन विकास निगम की एक टीम रात को घटना स्थल पर पहुंची थी । लेकिन वहां मौजूद लोगों के उग्र होने पर वापस होने लगी । टीम अभी कामठी के पास डाला महुआ और पंडरीखार के लोगों ने वन विकास निगम की टीम पर हमला कर दिया जिसमें वन विकास निगम के अधकारी गणेश चंद्रवशी और अनिल कुर्रे को काफी चोट आई ।
घटना की रिपोर्ट कुकदुर थाने में पंजीकृत किया था । घटना में नामजद आरोपी कमलेश को लेकर पूछताछ करने के बाद डालमहुआ और पंडरीखार के लगभग सत्रह लोगों को इस अपराध में संलिप्त पाया गया जिन्हें आज पुलिस गिरफतार कर लिया है आरोपियों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं ।
कुकदुर थाना प्रभारी ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए बताया कि – अवैध रेत उत्खनन की जानकारी पर वन विकास निगम की टीम वहां गई थी जहां पर उनसे मारपीट हुई ये बाईस और तेईस तारीख की रात की बात है । वन विकास निगम वालों की सूचना पर अपराध दर्ज कर लिया गया था आज सत्रह लोगों की गिरफतारी की गई है ।