गजब कारनामा ….ठगों ने एसबीआई की पूरी शाखा ही खोल दी ।
मालखरौद के ग्राम छपोरा में एसबीआई की फर्जी शाखा का खुलासा
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 05.10.2024
मालखरौद – आपने गाहे बगाहे बैंको से फर्जीवाडे की खबर सुनी होगी लेकिन जब आपको ये पता चले कि आप जिस बैंक में पहुंचे हैं वो पूरे का पूरे बैंक ही फर्जी है तो आप पर क्या बितेगी । एक बारगी तो आप कहेंगे कि ऐसा भी कहीं होता है कि पूरा बैंक ही फर्जी हो । लेकिन ऐसा होता है और ये हुआ है छत्तीसगढ़ के मालखरौदा के छपोरा गांव में जहां एसबीआई की एक शाखा खुली , वहां कर्मचारी भी बैठे लेकिन जब तक लोग अपने खाते खुलवाते और पैसे जमा करते उसके पहले ही एसबीआई को ये जानकारी हो गई कि उनके बैंक की एक शाखा फर्जी तौर पर खोल दी गई है ।
ये चौंकाने वाला पूरा मामला है छत्तीसगढ़ के मालखरौदा के छपोरा गांव का जहां एक वेल अपडेट एसबीआई की शाखा की ओपनिंग हुई जहां आधा दर्जन बैंक कर्मचारी पहुंच गए , आठ नौ कम्यूटर और प्रिंटर सज गए और लोगों ने आना शुरू कर दिया । ये मामला और आगे जाता उसके पहले ही कोरबा एसबीआई के एक अधिकारी जीवराखन कावड़े को ये जानकारी हो गई तो उन्होंने थाने पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की ।
मामला चूंकि काफी गंभीर था इसलिए मालखरौद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी । सक्ती पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा आरोपीयो को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया,
इसके बाद मालखरौदा पुलिस उक्त फर्जी एसबीआई की शाखा में पहुंची तो यहां बकायदा बैंक कर्मचारी काम कर रहे थे मजे की बात ये थी इन कर्मचारियों को भी ये नहीं पता था कि जिस बैंक में वो नौकरी कर रहे हैं वो पूरा का पूरा फर्जी है ।
पुलिस ने जब अपनी तफतीश चालू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे होने लगे । जिस व्यक्ति ने ये पूरा व्यहू रचा था वो था शातिर ठग अनिल भास्कर उसन अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छपोरा में एक पूरे का पूरा बैंक ही खोल दिया और वो भी एसबीआई के नाम से । उसने छह लोगों से पैसे लेकर उनकी पोस्टिंग भी वहां कर दी । ठग ने पीड़ितों से साढे छह लाख से अधिक रूपयों की ठगी की जिससे उसने कार और मोबाईल खरीदा । मालखरौद पुलिस ने आरोपी के साथ ही कार मोबाईल को भी जप्त कर लिया है । पुलिस कार्यवाही के दौरान ही पता चला कि उक्त ठग अनिल भास्कर पर बिलासपुर थाने में भी ठगी का अपराध दर्ज है ।
बहरहाल पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी है लेकिन आम जनता को और अधिक सावधान होने की जरूरत है । इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल’ थाना प्रभारी मालखरौदा, उप निरीक्षक सी.पी. कंवर, राउनि राधेश्याम राठौर, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, आरक्षक शत्रुधन जांगड़े , प्रमोद सोनंत, सहदेव यादव, सेतराम पटेल विशेष टीम से उप निरीक्षक भूपेन्द्र चन्दा. प्र.आर. प्रेम राठौर, आरक्षक राकेश राठौर खगेश राठौर, अलेक्सयुस मिंज का सराहनीय योगदान रहा है।