छत्तीसगढ़ राज्य
Trending

जिले के शिक्षक 22 से डी के पी के मैदान में दिखाएंगे अपना जलवा ।

कोटा शिक्षक संघ की क्रिकेट टीम गठित ।

 जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता 22से ।

दबंग न्यूज़ लाईव

17.12.2023

करगी रोड कोटा _ शिक्षा विभाग के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों के लिए टीचर्स प्रीमियर लीग का आयोजन टीचर्स स्पोर्ट्स क्लब कोटा के द्वारा स्थानीय डी के पी ग्राउंड मे आयोजित है। जिसमें बिलासपुर जिले के सभी विकासखंड की शिक्षकों की टीम भाग लेंगी। प्रतिवर्ष जिला स्तर पर होने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में तखतपुर बिल्हा मस्तूरी विकासखंड में हो चुका है इस वर्ष कोटा में चारों विकासखंड की क्रिकेट प्रतियोगिता की प्रथम श्रृंखला पूरी होगी। प्रतियोगिता के संयोजक आनंद कुमार तिवारी ने बताया की इसे लेकर कोटा के शिक्षकों और खेल प्रेमियों के बीच खासा उत्साह है। इस प्रकार की प्रतियोगिता से शिक्षकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सहशैक्षिक विकास और टीम भावना का निर्माण होता है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार₹31000 व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार ₹15000 व ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 5100 व ट्रॉफी रखा गया है। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ़ द मैच बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर फेयर प्ले अवार्ड बेस्ट अनुशासित टीम जैसे आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।

इस आयोजन में टीचर स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर दीपक यादव नरोत्तम साहू दिलीप साहू हेमंत रोशन विनोद राठौर रजनीश संतु शत्रुघ्न पंकज गोरेलाल शशि पाल अजीत एवं ब्लाक के सभी शिक्षक ,समन्वयक जुटे हुए हैं। आयोजन में अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं नगर के सभी खेल प्रेमी व खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button