आंदोलित सचिवों ने शासन के पत्र की प्रतियां जलाकर जताया विरोध ।
शासकीय करण के वादे को पूरा करने की कि मांग ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 22.03.2025
कोटा – 18 मार्च से प्रदेश भर के पंचायत सचिव अपनी सबसे जायज और सालों पुरानी मांग शासकीयकरण को लेकर हड़ताल पर चले गए है। पंचायत सचिवों के हड़ताल में जाने का आज चौथा ही दिन है और चौथे ही दिन पंचायत विभाग ने एक आदेश निकालते हुए जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि वो सभी हड़ताल पर गए सचिवों को 24 घंटे के अंदर काम पर लौटने का आदेश अपने स्तर पर दे दे और यदि कोई उक्त आदेश की अवहलेना करता है तो उस पर उचित कार्यवाही की जाए ।
विभाग के इस आदेश को सचिवों ने दमनात्मक बताते हुए आज आंदोलन स्थल पर आदेश की प्रतियां जला कर अपना विरोध प्रदर्शित किया साथ ही सरकार से अपना वादा पूरा करने की मांग की । सचिवों का कहना था कि हमारी सालों से एक ही मांग है कि हमारा शासकीयकरण किया जाए हम पूरी जिंदगी यहां काम करते हैं लेकिन हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है । भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि उनकी सरकार बनते ही सौ दिन के अंदर सचिवों का शासकीयकरण कर दिया जाएगा ये तो मोदीजी की गारंटी है । प्रदेश में आने वाली तीस तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा होना है यदि ऐसे समय सचिव हड़ताल पर रहेंगे तो प्रशासन के सामने काफी दिक्कतें आ सकती है इसलिए प्रशासन चाहता है कि जैसे भी हो सचिवों को हड़ताल से वापस बुलाया जाए ।