कोरबाकरगी रोडबिलासपुर
Trending

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।

दबंग न्यूज लाईव
04.02.2025

करगीरोड कोटा – सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल, कोटा में दिनांक 03/02/2025 को आयोजित वार्षिक उत्सव ष्स्पेक्ट्रा – शाइनिंग ब्राइट, टुगेदरष् ने स्कूल कि सांस्कृतिक और शैक्षिक उपलब्धियों का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।

मुख्य अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव जी (विधायक, कोटा) और गेस्ट ऑफ ऑनर मिसेज नूपुर उपाध्याय,(एस. डी. ओपी. कोटा) ने इस अवसर पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, मुख्य वक्ता डॉ. जी.एस. पटनायक (चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंट जेवियर्स चौन ऑफ स्कूल, सिनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी, एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने बच्चों को प्रेरित करते हुए जीवन में चुनौतियों का सामना करने कि अहमियत बताई और यह भी कहा कि केवल पढ़ाई पर निर्भर न रहते हुए अन्य गतिविधियों को भी महत्व देना चाहिए। उनका संदेश था कि एक अच्छा नागरिक बनकर समाज और देश कि प्रगति में योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान, स्कूल प्रमुख श्री संतोष कुमार सिंह ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता कि शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रगान और भारत माता की जय के साथ समापन हुआ, जो इस आयोजन के सौहार्दपूर्ण और राष्ट्रीय भावना को दर्शाता है। यह कार्यक्रम बच्चों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम था, जो हमेशा नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

Related Articles

Back to top button