कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

पंचायत चुनाव में लापरवाही आई सामने ।

प्रत्याशीयों को नामांकन के पड़े लाले , फोटोकापी कराकर जमा कर रहे ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 30.01.2025

Bipat Sarthi

जीपीएम – प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के लिए नामांकन भरने का दौर जारी है और पंच सरपंच के लिए भारी संख्या में उम्मीदवार नामांकन भरने पहुंच रहे हैं लेकिन मरवाही के मेडूका सेक्टर में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है । यहां उम्मीदवारों को कार्यालय से नामांकन ही नहीं मिल रहा है ऐसे में उम्मीदवारों को फोटोकापी सेंटर से नामाकंन फार्म की फोटो कापी करानी पड़ रही है । कई प्रत्याशीयों ने इस लचर व्यवस्था का विरोध भी किया लेकिन उन्हें नामांकन फार्म नहीं मिल पाया मजबूरन उन्हें फोटोकापी करानी पड़ी ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मरवाही के मेडूका सेक्टर में आज जब उम्मीदवार नामांकन फार्म लेने पहुंचे तो वहां डयूटी कर रहे कर्मचारियों ने नामांकन फार्म नहीं होने की बात कही । ऐसे में प्रत्याशीयों को
व्हाट्सएप पर फॉर्म लेकर फोटोकापी करानी पड़ी ।


मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद हैं फिर भी वाट्सअप पर नामांकन फार्म दिया जा रहा है, जिसको प्रत्याशी स्वयं कंप्यूटर दुकान जाकर फोटो कॉपी कराकर नामांकन फॉर्म भर रहे हैं। दरअसल मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेडूका सेक्टर में यहाँ आसपास के गांव के लिए निर्वाचन विभाग के द्वारा ग्रामीण प्रत्याशी लोगों की सुविधा के लिए नामांकन सेक्टर बनाया गया है, लेकिन वहां नामांकन भरने पहुंच रहे प्रत्याशियों को जब नामांकन फार्म ही नहीं मिल रहा है तो वह नामांकन कैसे भरेंगे I

 हालांकि जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा पूरी व्यवस्था कराई जाती है लेकिन यहां पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के पास फार्म उपलब्ध नहीं होने की बात कर रहे हैं, नामांकन फॉर्म नहीं मिलने से प्रत्याशी और अन्य लोगों में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है ।

Related Articles

Back to top button